सुकमा : एक लाख के इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम-नई सुबह, नई शुरुआत तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से नक्सली संगठन में सक्रिय एक हार्डकोर नक्सली सहित कुल तीन नक्सलियों ने मंगलवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में वण्डो हिड़मा पिता स्व. नंदा (सिंघनमडग़ू आरपीसी. सीएनएम अध्यक्ष इनामी एक लाख रुपये) निवासी छोटेकेडवाल थाना चिंतागुफा, सोड़ी हुंगा पिता स्व. लक्खा (तुमालपाड़ आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) निवासी तुमालपाड़ थाना चिंतागुफा एवं सोड़ी देवा पिता स्व. हिड़मा (अरलमपल्ली पंचायत आरपीसी. उपाध्यक्ष) निवासी अरलमपल्ली पटेलपारा थाना पोलमपल्ली शामिल है।
इनामी नक्सली वण्डो हिड़मा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 131 वाहिनी सीआरपीएफ के आ-सूचना शाखा, सोड़ी हुंगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 212 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा एवं सोड़ी देवा को आत्समर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी तथा 208 वाहिनी कोबरा की आसूचना शाखा का प्रयास रहा है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदाय कराये जाएंगे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली वण्डो हिड़मा नक्सल संगठन में वर्ष 2005- 2015 तक सिंघनमडग़ू आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2016 से अब-तक सिंघनमडग़ू आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष के पद पर सक्रिय रहा। आत्मसमर्पित नक्सली सोड़ी हूंगा नक्सल संगठन में वर्ष 2008-2009 तक ग्राम तुमालपाड़ बाल संघम सदस्य, वर्ष 2010-2018 तक बीमार होने के कारण संगठन छोड़कर घर पर निवासरत, वर्ष 2019 में पुन: संगठन में जुड़कर अब-तक तुमालपाड़ आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य के पद पर सक्रिय रहा। आत्मसमर्पित नक्सली सोड़ी देवा नक्सल संगठन में वर्ष 2016 से 2018 तक ग्राम अरलमपल्ली डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2019 से 2021 तक अरमलपल्ली पंचायत जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 2022 से अब-तक अरमपल्ली पंचायत जनताना सरकार उपाध्यक्ष के पद पर सक्रिय रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे