बीजापुर : नक्सलियों द्वारा लगाया गया तीन किलो का आईईडी बरामद, एक जवान घायल

 


बीजापुर, 04 नवंबर (हि.स.)। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुरजी के पास नक्सलियों ने आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 85 वीं बटालियन के जवानो की मुस्तैदी से सर्चिंग के दौरान आज शनिवार को तीन किलो का आईईडी बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। इस दौरान सीआरपीएफ के 85 वीं बटालियन के जवान प्रशांत भुईया को मामूली चोट आई है, जवान का उपचार पुसनार केम्प में किया गया, जवान की हालत ठीक है।

बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 85 वीं बटालियन के जवान सर्चिंग के लिए बुरजी की और निकले थे। सर्चिंग के दौरान जवानों ने 03 किलो वजनी आईईडी बरामद कर केरिपु के बीडीएस की टीम ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान सीआरपीएफ के 85 वीं बटालियन के जवान प्रशांत भुईया को मामूली चोट आई है। उन्होने बताया कि 07 नवम्बर को शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए सुरक्षाबल के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात है, सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है, 07 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के पहले चरण का चुनाव बीजापुर सहित बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर होना है। बीजापुर जिला नक्सल प्रभावित जिला है, यहां नक्सली आये दिन विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए पोस्टर बैनर और पर्चा जारी करते रहते है। वहीं नक्सलियों के द्वारा दो दिन पूर्व एक ग्रामीण की मुखबीरी के आरोप में गला घोटकर हत्या कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया था। ऐसे में प्रशासन व सुरक्षाबलों के लिए शांतिपूर्ण चुनाव करवाना बड़ी चुनौती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे