बैलाडीला में लौह अयस्क की चट्टान धंसकने से तीन की मौत, एक लापता

 


दंतेवाड़ा, 27 फरवरी (हि.स.)। जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैलाडीला में एनएमडीसी के नए बन रहे एसपी-3 प्लांट में लौह अयस्क की एक चट्टान धंसकने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति अभी लापता है। पुलिस, प्रशासन, एनएमडीसी के कर्मचारी और एसडीआरएफ के जवान बचाव अभियान में जुटे रहे।

जानकारी के अनुसार किरंदुल में मौजूद एनएमडीसी की खदानों में पहाड़ खुदाई का काम एल एंड टी कंपनी कर रही थी। इसी दौरान लौह अयस्क की एक चट्टान धंस गई। मलबे में एक पोकलेन समेत चार मजदूर दब गये और दो मजदूर भागकर बचने में सफल रहे। हादसे की सूचना के बाद किरंदुल थाना पुलिस, प्रशासन और एनएमडीसी के कर्मचारी के साथ एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लग गए। प्रशासन ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें लगाई गईं। इस दौरान तीन मजदूरों के शव निकाल लिए गये जबकि एक अन्य मजदूर की खोजबीन जारी है।

घटना के संबंध में दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि तीन मजदूरों के शव बरामद कर लिए गये हैं। अभी मलबे में एक अन्य मजदूर दबा होने की जानकारी है, जिसकी खोजबीन जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे/सुनील