जगदलपुर : नगद 10120 रुपये के साथ खुडखुडी जुआ खिलाने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 08 मई (हि.स.)। बस्तर जिले में पुलिस ने जुआ, सट्टा, खुडखुडी खिलाने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर 10 हजार 120 रुपये नगद बरामद किया है। सभी आरोपितों को आज बुधवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
जिले में जुए के विरुद्ध चलाए जा रहे धर-पकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि लवा गांव मेला स्थल में खुडखुडी जुआ खेलाया जा रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताएं स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहां संबंधित आरोपितों मिट्ठू राम बघेल पिता महादेव बघेल निवासी ओंडार गांव थाना मकड़ी जिला कोंडागांव। कोमल पानका पिता गुरुबंधु निवासी कारागांव थाना दाबगांव जिला नवरंगपुर। सालीमधर पिता डमरूधर निवासी बेसपदर थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर को गिरफ्तार गया, जिनके कब्जे से रेगजीन में छपा हुआ झंडा, मुंडा, पान, चिड़िया, हुकुम, प्लास्टिक का गोटा, बांस का टोकना, नगद रकम 10120 जब्त कर आरोपितों के विरुद्ध अपराध धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज बुधवार को रिमांड पर भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे