जगदलपुर : स्टील प्लांट से धोखाधड़ी से पिग आयरन चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार, चार फरार
जगदलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट से धोखाधड़ी पूर्वक संयंत्र से पिग आयरन चोरी के तीन आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है, वहीं चार आरोपित अभी भी फरार हैं।
एक नंबर प्लेट के दो ट्रक सीजी 04 एमके 9383, सीजी 04 एम 6058 में लगाकर 06 दिसंबर को वाहनों में पिग आयरन चोरी से ले जाने के मामले में सहायक प्रबंधक एनएसएल. नगरनार की रिपोर्ट पर फरार अज्ञात वाहन चालकों के विरुद्ध थाना नगरनार में अपराध कायम कर दोनों गाड़ियों को जब्त कर फरार आरोपितों की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान आज मंगलवार को पुलिस ने पिग आयरन लोडर त्रिलोचन भाटाबोई पिता मधु भाटाबोई निवासी ग्राम केवड़ी थाना बोरीगुमा उड़ीसा एवं सुपरवाइजर, बृजेश कुमार आलम पिता निमैया निवासी ग्राम लामनी थाना परपा, ट्रक वाहन क्रमांक सीजी. 04 एम.के. 9383 का मालिक अब्दुल हफीज पिता अब्दुल रफीक निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य आरोपित जब्त चारों ट्रक के फरार चालकों की तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगरनार स्टील प्लांट से धोखाधड़ी पूर्वक पिग आयरन से भरी दोनों गाड़ियों को जब्त कर फरार आरोपितों का पता तलाश प्रारंभ किया गया। इस दौरान पुलिस ने दो अन्य गाड़ियों ट्रक क्रमांक पी-54- टी - 6746 को प्लांट के बाहर पार्किंग क्षेत्र से एवं पी-54-टी-9057 प्लांट के अंदर से मुखबिर सूचना पर प्रकरण से संबंधित होने के कारण जब्त किया। प्रकरण में विवेचना के दौरान पिग आयरन लोडर त्रिलोचन भाटाबोई उम्र 33 वर्ष, बृजेश कुमार आलम उम्र 34 वर्ष, ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 एमके 9383 का मालिक अब्दुल हफीज उम्र 25 वर्ष तीनों को घटना कारित करने में संलिप्तता पाए जाने के कारण आज मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे