जगदलपुर : अवैध नशीले दवा कफ सीरप 600 बोतल के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा अवैध नशील कफ सीरप 600 बोतल के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम आसना एनएच 30 मार्ग पर जांच के दौरान एक कार सीजी.07 एम.2609 में सवार विकास कश्यप उर्फ गुरूजी निवासी मोतीतालाब पारा, अनिकेत शिवहरे निवासी प्रतापदेव वार्ड एवं मोनू उर्फ मयंक जैन निवासी गायत्री नगर धरमपुरा के कब्जे से चार खाकी रंग कार्टुन में अवैध नशीले दवा कफ सीरप 600 बोतल मात्रा 60 लीटर जिसकी कुल कीमती एक लाख दो हजार रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपितगण का कृत्य धारा 21(ग), 29 एनडीपीएस. एक्ट का पाये जाने से थाना कोतवाली में कार्रवाई के उपरांत आज गुरुवार को न्यायिक रिमांड हेतु विशेष न्यायालय जगदलपुर भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार मोनू उर्फ मंयक जैन अपने भाई सम्यक जैन से जेल में मिलने गया था। जहां पर सम्यक जैन ने उसे बताया कि पूर्व में पकड़ाये नशील सीरपो में से शेष बचे नशीले दवाई सीरप अनिकेत शिवहरे के घर में रखा है। जिसे निक्की जैन के इच्छापुर स्थित क्रेसर प्लांट में छुपाने के लिये विकास कश्यप उर्फ गुरूजी तीनों मिलकर चार खाकी रंग के कार्टून को कार में रखकर ले जाना बताये। जिनके संयुक्त अधिपत्य में रखे चार खाकी रंग कार्टून में नशीले दवाई सीरप, दो वीवो कंपनी का मोबाइल, एक रेडमी कंपनी मोबाइल बरामद कर जब्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे