कार - बाईक में टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

 






दंतेवाड़ा, 10 मई (हि.स.)। जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंर्तगत जावंगा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक और कार में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

गीदम पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बालुद निवासी युवक पवन कड़ियाम अपने साथी रोहित ठाकुर और रामचंद यादव के साथ बाइक से विवााह कार्यकम में शामिल होने लोहंडीगुड़ा जा रहे थे। गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे विपरीत दिशा से आ रही एक कार से जावंगा गांव के पास आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पवन कड़ियाम और रोहित ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रायचंद गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर गीदम थाना के स्टाफ समेत थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा मैके पर पहुंचकर मृतकों सहित घायल को गीदम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम गीदम अस्पताल में आज शुक्रवार को किये जााने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे