सुकमा : दो लाख के इनामी दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 


सुकमा, 24 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सल संगठन में सक्रिय दो नक्सलियों ने सोमवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में प्रकाश उर्फ पोड़ियाम देवा पिता हुंगा (लखापाल पंचायत मिलिशिया कमाण्ड इनचीप इनाम एक लाख ) उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी तोंगगुड़ा एर्रापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं माड़वी हांदा पिता सुक्का (लखापाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष इनाम एक लाख ) उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी तोंगगुड़ा एर्रापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा शामिल है।

इस माैके पर भास्कर भट्टाचार्य, उप कमाण्डेन्ट 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, सपन चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स/डीआरजी सुकमा एवं निरीक्षक सुजीत कुमार, 223 वाहिनी सीआरपीएफ उपस्थित रहे। दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल की टीम एवं 223 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का प्रयास रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आत्मसमर्पित नक्सली नक्सल संगठन में विगत 14-15 वर्षाे से जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, मुख्य मार्गों को खोद कर अवरुद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरुद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे