र्पाइप बम व आईईडी बनाने की सामग्री के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

 


कांकेर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कांकेर पुलिस ने रविवार को आईईडी बम के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत चिलपरस एवं आलपरस क्षेत्र में नक्सली गतिविधीयों की आसूचना पर डीआरजी एवं बीएसएफ का संयुक्त बल सर्चिंग के लिए आज रविवार सुबह रवाना किया गया था, अभियान के दौरान चिलपरस नयापारा पहाड़ी जंगल के पास से दो नक्सली जनमिलिशिया सदस्य सानु कोमरा पिता दुखराम कोमरा एवं अर्जुन कुमार साहू पिता शोभाराम साहू, दोनों निवासी बेड़ापारा आलपरस, थाना कोयलीबेड़ा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आईईडी बनाने की सामग्री जिसमें लाल एवं काले रंग का वायर एक बंडल लगभग 50 मीटर, डेटोनेटर 09 नग, स्वीच 01 नग, काले रंग की प्लास्टिक रस्सी 03 बंडल, विस्फोटक के साथ उपयोग में लाये जाने वाला छर्रा (स्पीलिन्टर) 02 पैकेट एवं लोहे का टुकड़ा लगभग 01 किग्रा. एवं 02 नग र्पाइप बम बरामद कर जप्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे