बीजापुर : नक्सलियों द्वारा लगाये गये पांच-पांच किलो के दो आईईडी बरामद
Dec 25, 2023, 19:05 IST
बीजापुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत पालनार एवं चेरपाल के मध्य नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए दो आईईडी को जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार बीच सड़क पर पांच-पांच किलो का दो आईईडी बम लगाया था। यह आईईडी बम सड़क के दोनों और टायर मार्क पर 10 से 15 मीटर की दूरी पर प्रेशर स्वीच सिस्टम के साथ लगाया हुआ था, इससे बड़ी आईईडी विस्फोट कर घटना हो सकती थी। लेकिन डीआरजी और बीडीएस बीजापुर के जवानों की सूझबुझ और सतर्कता से इन दोनों प्रेशर बम को आज सोमवार को बरामद कर मौके पर ही डिफ्यूज कर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे