अमेजन पे का फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर 35 हजार की ठगी के दो आरोपित गिरफ्तार

 


जगदलपुर, 18 मई (हि.स.)। जिले के थाना बोधघाट पुलिस ने अमेजन पे का फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपितों किशन देवांगन एवं ओम प्रकाश बघेल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने बोधघाट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके अडावाल स्थित न्यू सुन्दर कलेक्शन कपड़ा दुकान में दो लडके कपड़े लेने आये और शूट, टी शर्ट, जूता ख़रीदे, जिसकी कुल कीमत 15 हजार 800 रुपये होने से तीनों युवक द्वारा क्यूआर कोड को स्केन करके पेमेंट हो गया कहकर मोबाइल से एक पेज दिखाए जिसमें अमेजन पे 15 हजार रुपये न्यू सुन्दर कलेक्शन का नाम दिखा रहा था, लेकिन मोबाइल से संचालित फोन पे में किसी प्रकार का पैसा नहीं आया था।

उसके बाद उक्त दोनों आरोपितों ने राठी एन्ड संस में भी कपड़ा खरीद करके 19 हजार 500 रुपये की खरीद कर क्यूआर कोड स्केन करके फर्जी पेज दिखाकर कुल 35 हजार 300 रुपये की ठगी किया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपित किशन देवांगन पिता अनूप देवांगन, ओम प्रकाश बघेल पिता विमल बघेल को गिरफ्तार कर पूछताछ में उन्होंने ठगी करना स्वीकार करने एवं उनके कब्जे से कपड़े बरामद कर आज शनिवार को थाना बोधघाट में कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे