जगदलपुर : चाकू लेकर मारपीट-डराने धमकाने के दो आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली पुलिस पथरागुडा भंगाराम चौक एवं कुम्हारपारा चौक में चाकू लेकर मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले तथा आम लोगों को चाकू से डराने धमकाने वाले दो आरोपितों रोशन गुप्ता एवं सुरेश बघेल को गिरफ्तार किया है। आरोपित रोशन गुप्ता से पूछताछ पर बताया कि अपनी मां और बहन को चाकू लेकर गाली गलौच, मारपीट कर मारने की धमकी दिया और सुरेश बघेल ने धारदार चाकू दिखाकर राह में आने जाने वाले लोगों को डराना धमकाना स्वीकार किया। अपराध स्वीकार करने पर आरोपितों से चाकू बरामद कर थाना कोतवाली में कार्रवाई उपरांत आज बुधवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 02 जनवरी को पथरागुडा भंगाराम चौक में पीड़िता उर्मिला गुप्ता को उनका पुत्र रोशन गुप्ता पैसा मांगा, पैसा नहीं है, कहने पर गुस्सा होकर बेकार खाना बनाकर खिलाते हो कहते हुए अश्लील गाली-गलौच कर, हाथ मुक्का से मारपीट किया और अपने पास रखे चाकू को दिखाकर डराया धमकाया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपित के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। वहीं एक अन्य मामले में कुम्हारपारा चौक पर किसी व्यक्ति के द्वारा आम रोड पर धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने की जानकारी पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पहुंचकर, आरोपित रोशन गुप्ता और सुरेश बघेल निवासी जगदलपुर को पकड़कर कार्रवाई की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे