जगदलपुर : प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 01 दिसंबर (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली इलाके में प्रतिबंधित नशीली दवा का बड़ा बाजार बन गया है,आए दिन आये दिन यहां प्रतिबंधित नशीली दवा की धर-पकड़ जारी है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आसना में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में तथा हाटगुडा में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली गोली काफी मात्रा में रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश में है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपित दिवेश पाण्डेय निवासी पल्ली चकवा जिनके कब्जे से 1800 प्रतिबंधित नशीली दवा तथा घासीराम नाग निवासी कुम्हारपारा के कब्जे से 1125 प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर आरोपितों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एनडीपीएस. एक्ट के तहत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत आज शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे