जगदलपुर : 12.755 किलो गांजा के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

 


जगदलपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले की नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिसा से बस में बैठकर जगदलपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना पर ग्राम धनपूंजी फॉरेस्ट नाका से आरोपित मोहम्मद निसार अहमद पिता अब्दुल गफूर निवासी झारखंड एवं शहीद शेख पिता शेख फरीद निवासी झारखंड के कब्जे से कुल 12.755 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोबाइल को जब्त किया गया। आरोपितों का अपराध एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर थाना नगरनार में कार्रवाई उपरांत आज शुक्रवार को दोनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे