जगदलपुर : दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़त में एक युवक की हुई मौत
जगदलपुर, 23 मई (हि.स.)। जिले के ग्राम गोरला और भट्टीगुडा के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़त में मोटरसाइकिल सवार एक युवक नरेंद्र कुमार उम्र 36 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए भोपालपट्टनम के अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भोपालपट्टनम निवासी नरेंद्र कुमार आज गुरुवार शाम को अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उल्लूर जा रहा था, इसी दौरान गोरला और भट्टीगुडा के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई। दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से भोपालपट्टनम के अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को बेहतर उपचार के लिए डिमरापाल मेकाॅज के लिए रिफर किया गया। जहां आज गुरुवार को इलाज के दौरान नरेंद्र कुमार की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे