होमगार्ड जवानों का तीन दिवसीय प्रदर्शन संपन्न
Jul 23, 2024, 17:40 IST
भागलपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर भागलपुर में काला बिल्ला लगाकर कर्तव्य का निर्वहन कर रहे होमगार्ड के जवानों का प्रदर्शन तीसरे दिन मंगलवार को समाप्त हो गया। 20 सूत्री मांगों को लेकर आज तीसरे दिन भी होमगार्ड के जवानों ने काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौर प्रदर्शन कर रहे होमगार्ड के जवानों ने कहा कि सरकार हमारी मांग को अनसुना कर रही है। उन्हें निंद से जगाने के लिए हमलोग आगामी 5 आगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे। तदनुसार अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी 31 अगस्त को राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी