हाथरस की घटना पर भोले बाबा एवं आयोजक के खिलाफ हो कार्रवा - चक्रपाणि
भागलपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदरामऊ क्षेत्र में सत्संग के बाद मची भगदड़ में लगभग 120 से अधिक लोगों की मौत एवं लगभग 200 लोगों की घायल होने पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि मृतक एवं घायलों के परिजन को सरकार अविलंब मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के बड़े आयोजन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी है। हाथरस की इस बड़ी घटना पर केंद्र एवं राज्य सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाना चाहिए। सत्संग में प्रवचन करने वाला सुरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा एवं आयोजक के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि इस तरह की घटना पर रोक लग सके।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा