हाईवा ओर सीएनजी ऑटो में टक्कर, दो की मौत तीन घायल
भागलपुर, 20 मई (हि.स.)। जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक गांव के समीप एसएच 84 पर सोमवार को तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार चाचा भतीजा की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। ई-रिक्शा के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके से हाईवे चालक हाइवा लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना की सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि धोरैया थाना क्षेत्र के गौरा स्थित एक गांव में बारात गई थी। सुबह सीएनजी ई-रिक्शा से चाचा भतीजा और अन्य लोग घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुर्गियाचक गांव के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार कर फरार हो गया। हादसे में मरने वालों में अमडंडा थाना क्षेत्र निवासी अशोक सिंह के पुत्र सन्नी कुमार (18), केशव सिंह के पुत्र सिंटू सिंह(27) है।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। किस वाहन से टक्कर लगी है। उसका पता लगाया जा रहा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा