हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली गई रैली

 


भागलपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। दो बिहार गर्ल्स बटालियन के सीनियर विंग के एनसीसी कैडेटों ने मंगलवार को हर घर तिरंगा मेगा रैली निकाली, जिसका नेतृत्व समादेसी अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने किया। रैली में वरिष्ठ सूबेदार बागल एसके, सीनियर जीसीआई कुमारी सीमा एवं अन्य पीआई स्टाफ़ के सहयोग से तीन-तीन महाविद्यालयों की बालिका एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया।

इस रैली में एसजेएम कॉलेज भागलपुर, एसएम कॉलेज भागलपुर और महिला आईटीआई कॉलेज भागलपुर के एनसीसी कैडेट छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देशभक्ति का जज़्बा एवं दिलों को झकझोर देने वाले राष्ट्रभक्ति के नारों से सैंडिस कंपाउंड और पुलिस लाइन का पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। दो बिहार गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने सभी एनसीसी कैडेटों का हौसला बुलंद करते हुए देशभक्ति के साथ राष्ट्र निर्माण में अपने आप को तैनात कर देने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चन्द्र प्रकाश सिंह