हथियार सहित फरार अभियुक्त गिरफ्तार

 


भागलपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सबौर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना कांड संख्या 329/24 का अभियुक्त विकास मंडल पिता माखन मंडल शंकरपुर निवासी अवैध हथियार के साथ शंकरपुर दियरा में अपने मौसी के बासा पर छिपा हुआ है।

इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश और पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने छापेमारी कर उक्त अभियुक्त को एक देशी कट्टा और एक राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को नवनीत कुमार पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था ने दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर