हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगाकर 19 को काम करेंगे नवादा के अधिवक्ता

 


नवादा 17 जून(हि. स.)। बिहार के छपरा में पिता-पुत्र दो अधिवक्ता की गोली मार हत्या कर दिये जाने के विरोध में 19 जून को नवादा जिले के अधिवक्ता विरोध दर्शाते हुए काला बिल्ला लगाकर न्यायालय का कार्य करेंगे। बिहार स्टेट बार कॉन्सिल के निर्देश पर उपरोक्त आशय का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी नवादा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने दी है।

रास्ते में ही मार दी गई थी गोली

बिहार राज्य बार काउंसिल की आज हुई आकस्मिक आम सभा की बैठक में जिला बार एसोसिएशन द्वारा छपरा के दोनों अधिवक्ताओं श्री राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके बेटे सुनील यादव की रास्ते में हुई जघन्य हत्या का निंदा करते हुए परिषद ने बिहार राज्य के सभी अधिवक्ता मित्रों से अनुरोध करते हुए कहा कि अधिवक्ता मित्रों की हत्या के विरोध में बिहार राज्य के सभी अधिवक्ता मित्र दिनांक 19.6.2024 (बुधवार) को काला बिल्ला धरना देकर अपना व्यवसायिक कार्य करेंगे।

दरअसल, अधिवक्ता श्री राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके बेटे सुनील यादव किसी अपने ही पेशे से जुड़ी काम को लेकर छपरा जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों के द्वारा बीच में ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसी को लेकर परिषद द्वारा 16 जून को बैठा बुलाई थी जिसमे 19 जून क़ो अधिवक्ता गण सरकार पर अधिवक्ताओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की मांग हेतु काला रिबन लगा कर विरोध करेगा। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा महासचिव संत शरण शर्मा ने जिले के सभी अधिवक्ताओं से निवेदन किया है 19 जून क़ो काला रिबन लगा कर कोर्ट का काम करते हुए अपनी एकता का परिचय दें।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा