हत्या कांड मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
भागलपुर, 16 जून (हि.स.)। भागलपुर के सिटी एसपी राज ने रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले के नाथनगर थाना अंतर्गत हत्या कांड मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर 03 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया है।
सिटी एसपी ने बताया कि बीते 15 जून को ललमटीया थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज कुमार चौधरी का शव नाथनगर थाना अंतर्गत जखबाबा बांध के समीप मिला था। इस संबंध में नाथनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर 02 के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा इस कांड के 03 अभियुक्तों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा शेष 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
सिटी एसपी ने घटना का कारण 8 लाख रुपये का जमीनी विवाद बताया। गिरफ्तार अपराधियों में सूरज कुमार, विकास चौधरी और दिलीप चौधरी शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा