स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

 


नवादा ,12 जनवरी(हि. स.)। विश्व धर्म गुरु सत्य सनातन धर्म को पूरे दुनिया में पहचान दिलाने वाले स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिगेड के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा के आवास पर शुक्रवार को पुष्प व माल्यार्पण कर मनाई गई।

समाजसेवी मनीष सिन्हा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती कार्यक्रम पिछले 12 सालों से मनाता आ रहा हूं , इस कार्यक्रम में दर्जन भर गण मान्य लोग शामिल हुए । उन्होंने कहा कि समारोह में उपस्थित लोगों ने सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया है ।इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व उप सरपंच अवधेश कुशवाहा ने किया ।

उन्होंने बताया कि स्वामी जी बहुत ही कम उम्र में हम सभी को छोड़कर स्वर्ग लोक को प्रस्थान कर गए थे ।कार्यक्रम में दर्जन भर गणमान्य लोग शामिल हुए ।मनोज कपूर व विकास पांडे ने स्वामी विवेकानंद जी को स्मरण करते हुए उनके नारे लगाए। मनोज सिन्हा व अभिषेक सिन्हा ने इन्हें विश्व गुरु की उपाधि दी।रामशरण शर्मा व रविशंकर सोनू ने स्वामी जी के शिकागो सम्मेलन को याद कर कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई।

अंजनी पांडे व गुड्डू सिंह ने कहां कि स्वामी जी हम युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं । शंकर लोहार व रंजन सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी अमर रहें नारे लगाते रहें उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक मंजिल प्राप्त ना हो जाए ll स्वामी विवेकानंद के उपदेशों को भी युवाओं के बीच प्रचारित करने की बात कही गई।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा