स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर शत्रुघन बाबू के आदर्शों को अपनाने का लिया गया संकल्प

 


त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज में पुण्यतिथि समारोह आयोजित

नवादा, 9 नवम्बर(हि .स.)। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पत्नी के साथ 3 वर्षों तक काला पानी की सजा काटकर भारत को आजाद कराने वाले अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी तथा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शत्रुघ्न शरण सिंह की पुण्यतिथि नवादा जिले के त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज हिसुआ में गुरुवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई।

शिक्षक संघ के सचिव प्रोफेसर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न बाबू पुराने गया जिला परिषद के अध्यक्ष रहने के साथही बिहार सरकार के मंत्री रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना सब कुछ न्योछावर कर भारत मां की आजादी में लगा दिया था ।उन्होंने शिक्षा के विकास के लिए त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज की स्थापना कर सैकड़ो युवाओं को रोजगार देने के साथ हिसुआ सहित नवादा जिले में शिक्षा का दीप जलाया।

उन्होंने कहा कि हिसुआ कॉलेज के विभिन्न भवनों का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ,सर गणेश दत्तआदि के नाम पर रखा जाना चाहिए। महाविद्यालय परिवार के सौजन्य से ही कॉलेज में शत्रुघ्न शरण सिंह की आदमकद प्रतिमा का भी अनावरण किया गया था।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर डॉक्टर शंभू शरण सिंह, डॉक्टर पुष्पा कुमारी, डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद ,प्रोफेसर जगत नारायण सिंह ,मिथिलेश कुमार ,डॉक्टर शेखर ,मिथिलेश कुमार पासवान सहित महाविद्यालय के सैकड़ो कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा