स्वच्छता ही सेवा के तहत दो दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
भागलपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज नगर परिषद सुलतानगंज में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को दो दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने की। कार्यक्रम में उपसभापति नीलम देवी, सीटी मैनेजर रबिश वर्मा, लोक सहायक स्वच्छता एवं अवशिष्ट स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत, टॉउन प्लानर सुषमा शिल्पी मौजूद थे। प्रतियोगिता में सुलतानगंज शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर अपना अपना पेंटिंग प्रस्तुत किये।
इस दौरान नगर सभापति राज कुमार बताया कि स्वच्छता ही सेवा के तहत दो दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान वार्ड पार्षद रुबी देवी, विनोद रजक, नवीन कुमार बन्नी, पंकज यादव, नगर परिषद सुलतानगंज के बड़ा बाबु राजीव कुमार, सफाई निरक्षक दिलिप दुबे, कर्मचारी क्रांति कुमारी सहित नगर परिषद के कर्मचारी और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकागण एवं वार्ड पार्षद मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर