स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रही है लूट: कांग्रेस
भागलपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की खस्ताहाल स्थिति को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता राजेश रंजन ने कहा कि भागलपुर स्मार्ट सिटी के तहत किए गए अधिकांश कार्यों में भ्रष्टाचार और लूटखसोट की गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत न तो निर्माण कार्य पूरे हुए हैं और न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है। राजेश रंजन ने कहा कि स्मार्ट टॉयलेट से लेकर भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण तक, सभी परियोजनाएं अधूरी पड़ी हैं। शहर में जिन स्मार्ट शौचालयों के निर्माण का दावा नगर निगम ने किया था, वे धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे आम जनता खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण में लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद कार्य पूरा नहीं हुआ और ठेकेदारी में भारी गड़बड़ी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने जनता पर कर (टैक्स) का बोझ बढ़ाकर उनके पैसे की बर्बादी किया है। राजेश रंजन ने मांग किया कि स्मार्ट सिटी परियोजना की पूरी जांच कराई जाए, ताकि जनता के धन का सही उपयोग सुनिश्चित हो सके और दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर