स्कॉर्पियो-ई रिक्शा की भिड़ंत में महिला की मौत, आठ यात्री घायल

 


नवादा, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कौआकोल-महुडर मुख्य मार्ग पर छतवईया आहर के पास सोमवार को स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चिंताजनक हालत में नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

कौआकोल थाना क्षेत्र के मछन्दरा गांव निवासी रोहित साव अपने ई-रिक्शा से कौआकोल बाजार से यात्रियों को बैठाकर महुडर की ओर जा रहे थे। कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर छतवईया आहर के पास दोपहर को एक स्कॉर्पियो ने उसके ई रिक्शा को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई-रिक्शा सवार महुडर गांव निवासी नरेश साव की 45 वर्षीय पत्नी मीणा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक रोहित साव, महुडर गांव निवासी नरेश साव एवं उनकी पुत्री पूजा कुमारी एवं ई-रिक्शा में सफर कर रहे महुडर गांव निवासी विकास कुमार, मधुरापुर गांव निवासी नंदकिशोर उर्फ नन्दू यादव की पुत्री माया कुमारी एवं सुरेश यादव की पुत्री सुनीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में विकास कुमार और सुनीता कुमारी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया।

स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो एवं ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है। पुलिस स्कॉर्पियो के चालक को तलाश रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/सुनील