सृजन मेला शुरू, पहले दिन हुई समूह प्रतियोगिता
भागलपुर, 4 मई (हि.स.)। भागलपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर कला केंद्र में शनिवार को आयोजित सृजन मेला का समारोहपूर्वक दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण ने किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी और सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे। आज समूह गान, समूह नृत्य, नाटक, एकल अभिनय की प्रतियोगिताएं हुई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से भी आए प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था।
सृजन मेले का आगाज काफी शानदार रहा। समूह गान में बाल भवन, किलकारी के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर डी.ए.वी स्कूल के प्रतिभागी आए और तृतीय पुरस्कार के हकदार रहे देव भट्टाचार्य ग्रुप।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सृजन मेला के मुख्य समारोह 8, 9,10 मई 2024 के सांध्यकालीन कार्यक्रमों में मंच प्रस्तुति का मौका मिलेगा। सृजन मेले में दिनकर पुस्तकालय, भागलपुर द्वारा खास तौर पर बच्चों किशोरों की अभिरुचि के पुस्तकों का एक स्टॉल भी लगाई गई है। बच्चों, अभभावकों में इसके लिए आकर्षण देखा गया। पूरे आयोजन में टीएमबीयू के पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो.योगेंद्र, प्राध्यापक डॉक्टर श्रीकांत, डॉक्टर अलका सिंह, उज्ज्वल घोष, नीना मैडम, उर्दू साहित्य के प्रमुख हस्ताक्षर डॉक्टर हबीब मुर्शीद, शिक्षिका प्रीती कुमारी, सुषमा, महजबीं, फणिचंद्र सिंह तथा अनेक स्कूलों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अविभवकगण शिरकत कर रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा