सूखा पेड़ के गिरने से एक बाइक सवार की मौत, 6 घायल

 


पूर्णिया, 21 जून (हि. स.)। लगातार दो तीन दिनों से हल्की-फुल्की बारिश और हवाओं के चलने के कारण पूर्णिया जीएमसीएच से पहले डाक बंगला चौराहा के पास एक सूखा पेड़ आज दोपहर में बीच सड़क पर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हाे गये। घटना के वक्त सड़क पर दो बाइक एवं एक ई-रिक्शा गुजर रहा था।

एक बाइक पर श्रीनगर निवासी मंटू चौधरी जिनकी उम्र 50 साल के लगभग थी उन पर पेड़ गिर गया और उनकी मौत हो गई। दूसरी बाइक पर एक दंपति गुजर रहे थे वह भी इसकी चपेट में आ गए। दोनों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि पेड़ के गिरने से बाइक सवार की तत्काल ही मौत हो गई और ई रिक्शा में सवार 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें पूर्णिया के जीएमसीएच में ले जाया गया। कुछ की हालत ठीक है और कुछ की स्थिति नाजुक है

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा