सिमराहा में अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी में बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त

 


अररिया 17 दिसम्बर(हि.स.)। अवैध बालू मिट्टी के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध बुधवार को खनिज विकास पदाधिकारी के द्वारा सिमराहा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई।सिमराहा थाना के अंतर्गत नहर क्षेत्रों के आस-पास अवैध खनन में संलिप्त बालू का अवैध खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त कर सिमराहा थाना को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया।अवैध उत्खनन के खिलाफ ट्रेक्टर मालिक को एक लाख पांच हजार रुपए दंड भी लगाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर