सास और दामाद के बीच सड़क पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, देखने वालों की लगी भीड़
भागलपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर के कचहरी चौक पर गुरुवार को एक अजीबोगरीब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। आपस में सास और दामाद ही भीड़ गए। दरअसल पत्नी की घर वापसी की मांग करते-करते दामाद सास को ही घर ले जाने की जिद पर अड़ गया।
भागलपुर के पीरपैंती की रहने वाली महिला कविता देवी का नाथनगर के रहने वाले पंकज दास से 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा का सिलसिला शुरू हो गया। बीते 6 महीने से दोनों अलग रहने लगे। लड़की की मां मानकी देवी ने अपने दामाद पंकज दास पर आरोप लगाते हुए बताया की शादी के बाद से ही वह मेरी बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट करता है। उसका कहना है जब तक दहेज नहीं दोगे तब तक मैं अपने घर नहीं ले जाऊंगा।
पति पंकज दास का कहना है कि लड़की की मां मेरी पत्नी को ससुराल नहीं आने देती है। मेरे दो बच्चे भी हैं। इससे भी बात नहीं करने देती है। उल्टा मेरे ऊपर प्रताड़ना का केस कर दी है। वहीँ सास और दामाद के हाई वोल्टेज ड्रामा में घंटे लोगों ने मजा लिया अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेती है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा