साईं जन्मोत्सव पर निकाली गयी पालकी शोभायात्रा
भागलपुर, 26 अगस्त (हि.स.)। साईं जन्मोत्सव को लेकर सोमवार को भागलपुर के घंटाघर स्थित साईं मंदिर से भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु ने भाग लिया। सभी श्रद्धालु भजनों की धुन पर थिरकते नजर आ रहे थे। शोभा यात्रा का भव्यता रथ और घोड़ा बढ़ा रहे थे।
साईं मंदिर के सचिव ने बताया कि यह हमारा 14वां पालकी शोभा यात्रा है। यह शोभा यात्रा घंटाघर से निकलकर तिलकामांझी होते हुए माणिक सरकार चौक के रास्ते पुनः साईं मंदिर पहुंचेगी।
सचिव ने बताया कि कल श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा और रात्रि में भक्ति जागरण में स्थानीय सह बाहर से आए कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी