सर्पदंश से एक व्यक्ति की हुई मौत
भागलपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। जिले के आमडंडा थाना क्षेत्र में शनिवार को सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांप के द्वारा काटे जाने बाद युवक की स्थिति बिगड़ने लगी।
परिजन ने उसे इलाज के लिए एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है की आम के बोरे में सांप छुपा हुआ था। तभी विलास राम जैसे ही आम से भरे बोरे को हटाने गया तो सांप ने उसे काट लिया। मरने वाले की पहचान विलास राम (30) के रूप में की गई है। घटना के बाद से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक शादीशुदा है। मजदूरी कर अपना घर का भरण पोषण करता था। इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी