सरपंच संघ के अध्यक्ष ने सभी सरपंच के साथ की बैठक
भागलपुर, 07 मार्च (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी उत्तरी पंचायत में आज गुरुवार को सरपंच संघ के अध्यक्ष बिहारी यादव की अध्यक्षता में प्रखंड जगदीशपुर के सभी निर्वाचित ग्राम कचहरी सरपंच की बैठक ग्राम कचहरी पुरैनी उत्तरी में हुई, जिसमें कई बिंदु पर चर्चा की गई। इस दौरान पंचायत स्तर पर बनाए जाने वाले वंशावली प्रमाण पत्र बनाने, दो पंचायत सचिव को ग्राम कचहरी बार प्रत्येक निर्धारित बैठक की तिथियां में संबंधित ग्राम कचहरी में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने, तीन प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा संबंधित ग्राम कचहरी में पंचायत सचिव के उपस्थिति के लिए पत्र निर्गत कराने सहित अन्य कई प्रस्ताव पारित किए गए।
पारित प्रस्ताव पर बैठक में उपस्थित सरपंच ने हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर अशोक पासवान जमीनी पंचायत, सुनील कुमार यादव सैनो पंचायत, सूरज कुमार मंडल बैजानी सरपंच, रिंकू सरपंच प्रतिनिधि इमामपुर, मोहम्मद बड़ी और सरपंच प्रतिनिधि चांदपुर, पुरैनी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा