सम्पूर्ण क्रांति विचारधारा के साथी विनोद रंजन की श्रंद्धाजलि सभा की गई आयोजित

 


भागलपुर, 14 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार सर्वोदय मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और गांधी निधि के सचिव दिवंगत साथी विनोद रंजन की श्रंद्धाजलि सभा भागलपुर के गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में गुरुवार को संगठनों द्वारा आयोजित किया गया।

श्रंद्धाजलि सभा की अध्यक्षता डॉ योगेंद्र ने की। दिवंगत साथी विनोद रंजन को श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विनोद रंजन जी ने ताउम्र सामाजिक जीवन को जीया। वे समाज में गांधी विचार को फैलाने के साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ लड़ते रहे। वे गंगा मुक्ति आंदोलन के शुरुआती समय से सक्रिय भूमिका में रहे।

इस अवसर पर डॉ विजय कुमार ने उन्हें याद करते हुए कहा कि छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के दौर में जब परिवर्तनकारी साथियों के खाने, ठहरने का कोई इंतजार नहीं होता था तब विनोद जी डमरू बजाकर सबके खाने का इंतजाम करते थे। यह अद्भुत लगन और समर्पण को दर्शाता है। प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर हम लोगों को पटना में कोई कार्यक्रम करना होता तो विनोद जी ही हमारे मार्गदर्शक होते।

संजय सुमन भावुक होते हुए बोले कि वाहिनी के दौर से ही हमारे सामाजिक क्षेत्र के सशक्त सहयोगी रहे। रामपूजन ने जगदीशपुर शराब फैक्ट्री के खिलाफ हुए आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका को याद किया। डॉ सुनील अग्रवाल ने कहा कि वे गांधी और जयप्रकाश के विचारों पर चलने वाले लोग थे।

उदय ने संचालन करते हुए बताया कि विनोद रंजन पटना के रहने वाले गांधी और जयप्रकाश के रास्ते पर चलने वाले साथी थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनकी बीमारी की ठीक-ठीक पहचान नहीं हो पा रही थी। इसी दौरान बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया गया जहां 9 दिसंबर को उनका निधन हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/गोविन्द