समाजसेवी ने खून देकर बचाई मरीज की जान
नवादा, 19 जनवरी (हि .स.)। नवादा के समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अपना खून देकर गंभीर रूप से बीमार मरीज की जान बचाई ।उनकी इस कदम की समाज में प्रशंसा की जा रही है।
डॉ आर लाल दास जो कि रांची सदर हॉस्पिटल में पोस्टेड हैं। उन्हें बीमारी के कारण ऑपरेशन की जरूरत पड़ गई। जिसमें ब्लड की जरूरत थी । उनके हालात बहुत खराब हो चुके थे ।डॉक्टर साहब के लड़के अमित दास ने मनीष से संपर्क कर ब्लड के लिए आग्रह किया, मनीष ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचकर उन्हें बी पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध करवाया l नवादा सदर अस्पताल के चिकित्सक ने शीघ्र ही खून चढ़ा कर उनकी जान बचाई ।
नवादा सिविल सर्जन डॉक्टर रामकुमार ने बताया कि इतनी गंभीर हालत में थे कि अगर जल्द खून नहीं चढ़ता तो उनकी जान नहीं बच पाती। समाजसेवी मनीष ने ऐसे सैकड़ो रोगियों की जान बचाई है जिन्हें खून की जरूरत थी।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा