समाज कल्याण विभाग ने 169 दिव्यांगों को दिया बैटरी चालित रिक्शा
भागलपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग की ओर से शनिवार को भागलपुर के समाहरणालय परिसर में 60 फीसदी से अधिक 169 दिव्यांगों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बैटरी चालित रिक्शा का वितरण किया। कुछ दिव्यांगों को समाहरणालय में और बांकी दिव्यांगों को उनके निजी बुनियादी केंद्र पर बैटरी चलित रिक्शा की चाभी दी गयी।
बैटरी चलित रिक्शा वितरण कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योजना के तहत चलाया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग यह बैटरी चलित रिक्शा वैसे दिव्यांगों को वितरण कर रही है जो 60% से अधिक दिव्यांग हैं। साथ ही जो स्कूल कॉलेज और अपने काम पर जाते हैं उन्हें प्राथमिकता दी गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांगों के लिए ऐसा कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा। ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि दिव्यांग अपने कार्य में ससमय सुरक्षित पहुंच सके। समाज कल्याण विभाग द्वारा इस बैटरी चलित रिक्शा के वितरण के बाद दिव्यांगों को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही सुरक्षा के लिए उन्हें हेलमेट का भी वितरण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा