समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा
बक्सर, 12 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की एक बैठक आज आयोजित की गई,जिसमे सभी संबंधित विभागीय कार्यों की समीक्षा एवं आपसी समन्वय को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के एग्रीस्टैक अभियान के तहत किसान पंजीकरण कार्य में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान लंबित म्यूटेशन, भूमि विवाद एवं ई-मैपिंग मामलों के शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया गया, विशेष रूप से 75 दिनों से अधिक लंबित मामलों को एक सप्ताह में निपटाने को कहा गया।
जन शिकायत निवारण व्यवस्था के अंतर्गत सीएम डैशबोर्ड, सीपीग्राम्स, लोक शिकायत एवं जनता दरबार से जुड़े आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। भूमि बैंक की तैयारियों की भी समीक्षा की गई तथा सभी अंचलाधिकारियों को 15 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया।
मनरेगा की समीक्षा में ई-केवाईसी प्रगति, फील्ड उपस्थिति और मानव दिवस सृजन पर जोर देते हुए 30 हजार मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारित किया गया। स्वास्थ्य विभाग को संस्थागत प्रसव बढ़ाने एवं फील्ड गतिविधियां सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों को भी आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा