सभी कालेजों में आयोजित होगी निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता

 


भागलपुर, 03 नवंबर (हि.स.)। गंगा समग्र की भागलपुर इकाई द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय में भाषण, निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गंगा समग्र की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य स्वेता सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में भारतीय नदियों के प्रति जागरूकता लाना है। जिससे वे नदियों का महत्व समझे एवं नदी संरक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि गंगा सिर्फ नदी नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। जिसका संरक्षण हम सभी का कर्तव्य और गंगा का होना हम सभी के लिए जीवन है। क्योंकि मां गंगा जीवन दायिनी भी है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गंगा समग्र के नगर संयोजक कुमार गौरव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इंटर से लेकर स्नातकोत्तर तक के छात्र–छात्राएं भाग ले सकेंगे। इंटर एवं स्नातक को एक खंड माना जाएगा जबकि स्नातकोत्तर विभागों को दूसरा खंड। दोनों खंडों से प्रत्येक प्रतियोगिता में पांच–पांच प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन नवंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच अलग–अलग तिथियों में महाविद्यालय परिसर में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए गंगा समग्र के तरफ से शुक्रवार को टीएमबीयू के कुलपति को पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम में एन एस एस की भी सहभागिता होगी। इसकी सफलता के लिए संगठन के कांति पाठक, जिला सहसंयोजक अंजलि घोष, रघुनंदन चौरसिया, बबीता मिश्रा, सिम्मी झा आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा