सदर विधायक विजय खेमका ने किया पीसी लाल उच्च विद्यालय का निरीक्षण

 


पूर्णिया 30 दिसंबर (हि. स.)। सिटी स्थित राजा पीसी लाल उच्च विद्यालय का निरीक्षण सदर विधायक विजय खेमका ने शनिवार को किया | चलते वर्ग में छात्रा छात्राओं से मिले तथा उन्हें प्रोत्साहित किया | विद्यालय में सुविधा हेतु विकास कोष से निर्मित हॉल, शौचालय तथा मरम्मती कार्य का मुआयना किया | विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में पूर्व की बैठक के उपरांत सदस्यों के सुझाव लिए गए |

प्रबंध समिति में विद्यालय की जमीन को सुरक्षित रखने के साथ छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए कई प्रस्ताव लिए गए जिसे निर्माण करने की स्वीकृति सर्वसम्मति से दी गयी | विद्यालय में निर्मित नए हॉल एवं अन्य कार्य का उद्घाटन विधायक सह अध्यक्ष विजय खेमका ने फीताकाट कर सदस्यों के साथ किया | इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक यादव ने विधायक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा छात्राओं ने स्वागत गीत गाया |

विधायक ने कहा विद्यालय का वातावरण शैक्षणिक होना चाहिए | विद्यालय में साफ़ सफाई के साथ छात्र छात्राओं को सारी सरकारी सुविधा का लाभ मिले | खेमका ने कहा उच्च विद्यालय में छात्र छात्राओं को बैठने के लिए विधायक निधि से डेस्क बेंच दिया गया है तथा माध्यमिक विद्यालय के लिए भी अनुशंसा कर दी गयी है |

विधायक ने कहा विधानसभा अंतर्गत मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय की चाहर दिवारी तथा शौचालय निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को अनुशंसा मेरे द्वारा किया गाया है | नए वित्तीय वर्ष में प्राथमिक स्कूलों को टेबुल छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए विद्यायक कोष से डेस्क टेबल मुहैया कराया जायेगा | सबका साथ पूर्णिया का विकास और जनता की सेवा मेरा संकल्प है | प्रबंध समिति की बैठक में शिक्षा प्रेमी डालचंद सचेती वरीय शिक्षक, काशी जी, राजकुमार यादव, राजा सिंह प्रमोद केशरी मुकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे |

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर

/चंदा