सदर अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस में लगी आग
May 9, 2024, 17:43 IST
भागलपुर, 09 मई (हि.स.)। भागलपुर के सदर अस्पताल परिसर में खड़ी पुरानी एंबुलेंस में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से एंबुलेंस जलकर राख हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू कुमार और आशुतोष मौक़े पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी सदर अस्पताल परिसर में खड़ी पुरानी एंबुलेंस में आग लगी थी। जिसमें कई एंबुलेंस जलकर राख हो गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द