सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

 


भागलपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। भारत सरकार के दिशा निर्देश पर 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसको लिए यातायात के नियमों का पालन करने और दुर्घटना से बचने को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

इसी बावत शुक्रवार को भागलपुर में भी जिला परिवहन के अंतर्गत रोको टोको अभियान चलाया गया, जिसमें जिला प्रशासन भागलपुर और जीवन जागृति समिति ने राह चलते लोगों को सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने, स्पीड नियंत्रण में रखने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल न चलाने की नसीहत दी। जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था उन्हें गुलाब फूल देकर हेलमेट पहनने की गुजारिश की गई। वहीं जो लोग यातायात के नियमों का पूर्ण रूपेण पालन कर रहे थे उन्हें भी गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही लोगों को ऐसे लोगों से सीखने की सलाह दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा