सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
Dec 21, 2023, 16:33 IST
भागलपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में नाथनगर स्थित बी लाल रोड के समीप गुरुवार को सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक के पुत्र ने बताया कि किसी काम से मेरी मां और पिताजी मोटरसाइकिल से बाहर जा रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मेरे पिताजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक फरार हो गया। उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द