सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

 


भागलपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के फूलवरिया चौक के समीप भागलपुर बौंसी सड़क मार्ग पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शत्रुघ्न यादव के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की‌।

घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजन को समझा बुझाकर कर जाम हटाया। हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर