सड़क दुघर्टना में बाइक सवार मां और बेटे की मौत

 


भागलपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। जिले के खरीक थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के समीप शनिवार को सड़क दुघर्टना में मां और बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है महिला अपने बेटे के साथ अपनी पोती के पैदा होने पर छट्ठी के कार्यकम से लौट रहे थे। अचानक खरीक थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित कार ने बाइक सवार मां- बेटे को धक्का मार दिया। जिससे कि मौके पर मौत हो गई। मौके से कार चालक फरार हो गया है। वहां मौजूद नवगछिया पुलिस की पेट्रोलिग टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां परिजनों के पहचान के लिए कुछ समय तक अस्पताल में रखा गया।

मृतक की पहचान निवास साह (38) पिता स्व. उचित साह और गीता देवी (65) पूर्णिया जिला मयखंडन निवासी हैं। मृतका का पुत्र बार बार यह कह कर बेहोश हो रहा था कि मेरी बच्चे के जन्म पर मेरी मां की मौत हो गई। अब मेरे बच्चे को कौन संभालेगा। वहीं पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा