सख्त कप्तान की वापसी, विनय तिवारी ने संभाला की कमान
गोपालगंज, 14 जनवरी (हि.स.)।जिले को एक बार फिर सख्त और अनुभवी नेतृत्व मिला है। नए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बुधवार को एसपी के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह में पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी विनय तिवारी ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, संगठित अपराध पर सख्त प्रहार करना और जनता के साथ बेहतर व निष्पक्ष पुलिसिंग उनकी प्राथमिकता होगी। 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी का गोपालगंज से पुराना और गहरा नाता रहा है। अपने करियर के शुरुआती दौर में वर्ष 2018 से 2021 के बीच उन्होंने गोपालगंज में प्रशिक्षु एसपी के रूप में पहली पोस्टिंग पाई थी। उस समय उनकी सख्त कार्यशैली, त्वरित कार्रवाई और निर्भीक निर्णयों ने अपराधियों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया था।
प्रशिक्षु एसपी रहते हुए उन्होंने कई चर्चित मामलों का सफल खुलासा कर कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी। विशेष रूप से बलथरी चेक पोस्ट से जबरन ट्रक पास कराने वाले माफियाओं पर की गई कार्रवाई आज भी लोगों की जुबान पर है, जिसमें कई प्रभावशाली लोगों को जेल जाना पड़ा था। शराबबंदी के दौरान जब अधिकांश कार्रवाई छोटे तस्करों तक सीमित थी, तब विनय तिवारी ने इन और आउट नेटवर्क से जुड़े असली शराब माफियाओं की पहचान कर उन पर शिकंजा कसा। अब एक बार फिर जिले की कमान संभालने के बाद जिले में यह चर्चा आम है कि शराब माफिया, भू-माफिया और संगठित अपराधियों के लिए हालात फिर से असहज होने वाले हैं। वहीं आम जनता को एक बार फिर मजबूत, निष्पक्ष और भरोसेमंद पुलिसिंग की नई उम्मीद बंधी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra