संविदा कर्मियों को मिला नियोजन पत्र, नियोजन पत्र पाकर भावुक हुए संविदा कर्मी

 




भागलपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने संविदा कर्मियों के बीच नियोजन पत्र वितरण किया।

शहर के टाउन हॉल में सैकड़ो संविदा कर्मियों को नियोजन पत्र दिया गया। इसको लेकर शहर के टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें विशेष सर्वेक्षण सहायक, बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो और अमीन के अलावा लिपिक को नियोजन पत्र दिया गया।

इस कार्यक्रम में विधायक, भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सहित कई गणमान्य शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान नियोजन पत्र पाकर अभ्यर्थियों में ख़ुशी देखी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द