संदिग्ध परिस्थिति में जख्मी मिले अमितेश की हुई मौत

 


भागलपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर एसएसपी कार्यालय के हवाले से गुरुवार को बताया गया कि बीते 27 नवंबर को रात्रि करीब 07:00 बजे बबरगंज थाना अंतर्गत अलीगंज स्थित शो रूम के करीब 500 मी० के आगे एक गली में संदिग्ध परिस्थिति में गंभीर रूप से जख्मी पाये गये अमितेश की आज माैत हाे गयी । उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके परिजन को सूचित किया गया।

मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले अमितेश कुमार पाठक बबरगंज थाना अंतर्गत अलीगंज स्थित एक टोयोटो शोरूम में काम करते थे। पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के द्वारा मायागंज अस्पताल जाकर जख्मी व्यक्ति का स्वास्थ्य का जायजा लिया गया। जख्मी व्यक्ति का बेहतर ईलाज के लिए पटना के लिए रेफर किया गया जिनकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई।

इस मामले में अनुसंधान के लिए सीसीटीवी, टावर डंप, सीडीआर का अवलोकन किया जा रहा है तथा एफ एस एल टीम एवं डॉग स्क्वॉयड के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृत व्यक्ति जहाँ काम करते थे वहाँ के कर्मियों एवं घटनास्थल के आस-पास के व्यक्तियों से घटना का कारण एवं किन परिस्थितियों में घटना घटित हुई इस संबंध में पूछ-ताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर