शिविर आयोजित कर लाभार्थियों को दिया गया ऋण

 




भागलपुर, 27 जून (हि.स.)। भागलपुर के रेशम भवन प्रांगण में गुरुवार को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए ऋण वितरण शिविर लगाया गया।

रेशम भवन में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत कई लाभार्थियों के बीच ऋण वितरण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि आज का दिन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के लाभार्थियों के लिए विशेष है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आज कई लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया और आगे भी कई लाभार्थियों के बीच इस तरह का ऋण वितरण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द