शिवशक्ति यज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण
Apr 3, 2024, 15:52 IST
भागलपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले के पीरपैंती प्रखंड के ग्राम टोपरा टोला में बुधवार को त्यागी बाबा के द्वारा शिवशक्ति यज्ञ के आयोजन के लिए ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर त्यागी बाबा ने बताया कि उन्होंने अपने जीवनकाल में 551 यज्ञ कराने का संकल्प लिया है, जिसमे टोपरा टोला में होने वाला ये यज्ञ उनका 157वां यज्ञ है।
इस यज्ञ के लिए कलश यात्रा का आयोजन 13 मई 2024 को होगा। यज्ञ 14 मई 2024 से प्रारंभ होकर 22 मई 2024 को पूर्णाहुति होगा। इस यज्ञ के लिए बाबा के द्वारा सभी प्रखंड वासियों से अपील किया गया कि आप सभी इस यज्ञ में तन-मन-धन से शामिल होकर यज्ञ में परिक्रमा में शामिल हो। इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में त्यागी बाबा के साथ हरेंद्र शास्त्री भी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा